1.सीताराम येचुरी बने सीपीएम के महासचिव
i.सीताराम येचुरी निर्विरोध मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नए महासचिव चुने गए हैं| पार्टी की विशाखापत्तनम में चल रही कांग्रेस के अंतिम दिन रविवार को पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने उनका नाम प्रपोज़ किया और पार्टी की सेंट्रल कमेटी ने उन्हें तीन साल के लिए पार्टी महासचिव चुना है|
ii.आंध्र प्रदेश के 63 वर्षीय येचुरी उदारवादी सोच वाले नेता माने जाते हैं और अर्थशास्त्र तथा गठजोड़ की राजनीति के माहिर हैं|
1.हरियाणा सरकार ने अरावली रेंज को वन क्षेत्र सूची से बाहर किया

ii.मंगर बानी वन क्षेत्र दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उन वन क्षेत्रों में से एक है जहां अभी तक लोगों का प्रवास नहीं हुआ है| अधिसूचना के अनुसार केवल उन्हीं स्थानों को वन क्षेत्र के रूप में दर्शाया जायेगा जिन्हें अरावली क्षेत्र में वन के रूप में चिह्नित किया गया है|
1.केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का शुभारंभ

ii.यह इस प्रदर्शनी का चौथा संस्करण है, जिनमें इफटेक्सर (भारतीय साज-सामान, फर्श एवं कपड़ा प्रदर्शनी), आईएफएएस (भारतीय फर्नीचर एवं एक्ससरीज प्रदर्शनी) और आईएचडीएस (भारतीय घरेलू बर्तन एवं सजावटी सामान प्रदर्शनी) शामिल हैं|
iii.इस एक्सपो का आयोजन हस्त-शिल्पी निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने किया, जो भारत में हस्त-शिल्प से जुड़ा प्रमुख निर्यात संवर्धन निकाय है|
1.परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण
i.भारत ने अपनी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तटीय व्हीलर द्वीप से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।
ii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि मिसाइल का व्हीलर द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर चार से सचल प्रक्षेपक द्वारा प्रायोगिक परीक्षण किया गया है।
iii.सेना ने यह परीक्षण सुबह 9 बजकर करीब 55 मिनट पर किया। आईटीआर निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
1.नेताजी का सच सामने ला सकती है सरकार, ओएसए रिव्यू के लिए बनी कमेटी
i.स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुमशुदगी से जुड़े रहस्यों से जल्द मोदी सरकार पर्दा उठा सकती है। इस संबंध ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (ओएसए) के रिव्यू के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है।
ii.इस इंटर-मिनिस्ट्रियल कमेटी का नेतृत्व कैबिनेट सचिव कर रहे हैं जो कि नेताजी की गुमशुदगी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग पर विचार करेंगे।
1.फ्रांस के बाद जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, चांसलर के साथ हनोवर मेले का करेंगे उद्घाटन

ii.इंडियन स्टॉल का उद्धघाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "मैं जर्मनी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने भारत को अपना पार्टनर चुना। मैं जर्मनी को भारत से आर्थिक सहयोग बढ़ाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए आमंत्रित करता हूं।"
1.भारत और फ्रांस के बीच हुए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर

ii.लार्सन एंड टुब्रो और ’अरीवा’ के बीच एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य स्थानीयकरण बढ़ाकर लागत में कमी लाना होगा| भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और ‘अरीवा’के बीच प्री-इंजीनियरिंग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं|
.ईपीएफओ ने 1000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना को निलंबित करने की घोषणा की

ii.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की 1,000 रुपए न्यूनतम मासिक पेंशन योजना,सितंबर 2014 में लागू हुई थी| इस योजना के तहत उन लोगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना कर दी गई थी, जिन्हें इससे कम पेंशन मिल रही थी|
1.वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार किया

ii.मूडीज के मुताबिक भारत की स्थिति दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले काफी मजबूत है| हालांकि मूडीज ने बैंकों की एसेट क्वालिटी पर चिंता जताई और लोन रिकवरी को काफी कमजोर बताया है|
.राजन की चेतावनी पर एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई ने बेस रेट घटाए

ii.इस पर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बैंकों को इस मामले में कड़ी चेतावनी दी,जिसके बाद एसबीआई,एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने अपने बेस रेट में कटौती की। राजन के दबाव में रेट घटाने वाला पहला बैंक एसबीआई बना। हालांकि, उसने बेस रेट में 0.15 पर्सेंट की मामूली कमी की है। एसबीआई का बेस रेट पहले 10 पर्सेंट था।
1.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया।

ii)भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन देखना चाहते हैं कि खाद्य मुद्रास्फीति पर हाल की बेमौसम बारिश का क्या असर रहता है साथ ही वह यह भी चाहते हैं कि रेपो दर में पिछली कटौतियों का फायदा उपभोक्ताओं को दें।
1.दिल्ली इंरनैशनल एयरपोर्ट को गोल्डन पीकॉक नैशनल क्वॉलिटी अवॉर्ड

ii.यह अवॉर्ड 20 अप्रैल को दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम में यूएई के कल्चर ऐंड स्पोट्र्स मिनिस्टर शेख नहायन देंगे।
1.अंतरिक्ष में 'विशी आनंद'
i.दुनिया में अपनी प्रतिभा का सिक्का जमाने वाले भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का नाम अब अंतरिक्ष से भी जुड़ गया है। उनके नाम से अंतरिक्ष में मौजूद एक ग्रह का नामकरण किया गया है, जिसका नाम '4538 विशी आनंद' रखा गया है।
ii.मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद इस छोटे ग्रह की खोज 10 अक्टूबर 1988 को केंजो सुजुकी ने की थी। शतरंज के शौकीन और माइनर प्लेनेट सेंटर समिति के सदस्य माइकल रूडेनको ने 1 अप्रैल 2015 को पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के नाम पर उस छोटे ग्रह का नाम '4538 विशी आनंद' रखने का प्रस्ताव रखा।
1.संशोधनों के साथ फिर से लाया जाएगा बिल, राष्ट्रपति की मंजूरी

ii.विपक्ष के जबरदस्त विरोध के बाद सरकार ने इसमें संशोधन की मांग को स्वीकार कर लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार द्वारा दोबारा लाए गए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हस्ताक्षर कर दिया।
iii.लोकसभा ने बजट सत्र के पहले चरण में इस अध्यादेश को पारित कर दिया था, जबकि राज्यसभा में यह पारित नहीं हो सका था। ऐसे में सरकार ने राज्यसभा के बजट सत्र का सत्रावसान करके इस अध्यादेश को पुन: जारी किया है।
1.आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने दिया पद से इस्तीफा

ii. आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को वह ट्राफी सौंपी थी। कमाल ने कहा कि मुझे ट्राफी देने का मौका नहीं दिया गया।
iii.कमाल ने भारत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश की हार के बाद खराब अंपायरिंग को कसूरवार ठहराया था।
1.बलबीर सिंह सीनियर मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित

उन्हें पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी और 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है|
ii.बलबीर सिंह सीनियर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक (लंदन 1948,हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956) विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे|
1.राष्ट्रपति ने महामना को भारत रत्न से, कई अन्य को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित

ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मालवीय के परिजनों को भारत रत्न प्रदान करने के साथ ही भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कई लोगों को पद्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
No comments:
Post a Comment